"Low Value Content Error" और "Adsence Approval" के लिए (16 +Tricks) जानिए ?
आपने इस पोस्ट पर आने से पहले पता नही कितने आर्टिकल ब्लॉग्स या विडियोज देखे होंगे जो Adsence approval कराने का दावा करते है लेकिन फिर भी आपकी वेबसाइट एडसेंस अप्रूव नही हो पाती।
यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको adsence का approval मिलना तय है।
जैसा हम बताते है वैसा बदलाव करते जाओ आपको कुछ ही दिनों में एडसेंस अप्रूवल मिल जायेगा।
अपनी website में यह (16+बदलाव) कीजिए (2024 में adsence approval) होने से कोई नही रोक सकता।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको होस्टिंग खरीदने से लेकर ऐडसेंस अप्रूवल लेने तक आपको किन – किन बातों का ध्यान रखना है और कहा क्या बदलाव आपको करना है पूरा प्रोसेस बताने वाले है।
NOTE : If you are in Hurry, then read this
आप यदि पूरा नहीं पढ़ सकते तो नीचे बताए मुख्य बिन्दुओं को नोटिस करके अपनी वेबसाइट के structure में बदलाव कीजिए ताकि आपको एडसेंस अप्रूवल मिल सके।
Hosting और domain name खरीदने से लेकर Google adsence मिलने तक का सफर आपको कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझाते है। इन मुख्य बिन्दुओं को समझकर आप अपनी वेबसाइट से तुलना करके कमियों को दूर कर सकते हो।
Hosting & Domain setup to Adsence approval format (2024)
मुख्य बिंदु :-
- Best Web hosting plan खरीदे।
- आपके Destination के अनुसार Domain name खरीदे।
- सही तरीके से website setup करे।
- SSL CERTIFICATE INSTALL
- Adsence or user friendly थीम इंस्टॉल करे।
- Google search console का सेटअप करे।
- Google anylatics का सेटअप करे।
- Google Tag manager का सेटअप करे।
- वेबसाइट पर Important pages बनाए।
- About us
- Contact us
- Privacy policy
- Terms & conditions
- Disclaimer
- अपनी वेबसाइट पर Important categories बनाए।
- Main Category
- Sub Category
- आवश्यक plugins install करे।
- Lite speed cache
- Site kit
- Classic editor or Block editor
- Rank Math
- वेबसाइट का Theme Customization करिए।
- Menus setup
- Page menu
- Category menu
- Widgets setup
- Typography setup
- Social sharing icon setup
- अपने डेस्टिनेशन के मुताबिक पहली Post लिखे
- 1000 – 1500 words or Above
- Use Low competition Keyword
- Unique & real information
- Polagrism free
- Copyright free Material
- Use format Images
- Copyright free
- Internal links जोड़े
- External links जोड़े
- इसी फॉर्मेट में 25 पोस्ट लिखिए जो ऊपर बताए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए लिखी गई हो।
- इसके बाद Apply for Adsence कीजिए
- User adress
- Payment details
- Insert code into website
- Your website is Ready to show ads.
Adsence approval के लिए website में क्या बदलाव करे
वेबसाइट को Adsence अनुमोदन के लिए भेजने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का भी ध्यान रखे जो निम्नलिखित है :-
- आपको एक पोस्ट को एक से अधिक कैटेगरी में नहीं रखना है।
- Forum websites जैसे pinterest,quora,reddit आदि पर अकाउंट बनाकर अपनी पोस्ट शेयर करे जिससे आपकी डोमेन अथॉरिटी वाकिब हो।
- 4 से 5 internal or external linking होना चाहिए जिससे आपको Low valuale content वाला error नही आए।
- पोस्ट और पेज सहित website की speed optimisation अच्छी करे इसके लिए साइट को आप कंप्यूटर,मोबाइल, टेबलेट आदि उपकरणों में खोल कर चेक कर सकते है।
- Menus navigation को बिलकुल transparent रखे।
- Website का Sitemap जोड़े और कम से कम 30 पोस्ट इंडेक्स होने तक इंतजार करे।
- पोस्ट का Title,meta description,hastags आदि प्रभावित और सही तरीके से पेश होने चाहिए।
- प्रत्येक पोस्ट या पेज पर Social share icons लगाना ना भूले।
- यदि हो सके तो पोस्ट के कंटेंट से संबंधित कोई youtube video या कोई अन्य video source भी पोस्ट के अंदर लगाने का प्रयास करे।
- प्रत्येक पोस्ट का कंटेंट यूनिक होना चाहिए उसमे polagrism नहीं हो।
- एक ही इमेज को सभी पोस्ट या आर्टिकल में यूज नहीं करना है।
- Adsence friendly theme का उपयोग करे कोई भी त्रुटि युक्त टेम्पलेट या थीम का इस्तेमाल नहीं करना।
- Website में किसी भी प्रकार का illegal content or sexually abused language or content का बिलकुल भी उपयोग नहीं करना है।
- प्रत्येक पोस्ट लिखते समय इन बिंदुओं का उपयोग नहीं करना है वरना Policy violation का error आना तय है जैसे की –
- Misrepresentative, Sexually explicit, Dangerous or derogatory, Adult themes, child abuse आदि तरह का कंटेंट है तो आपको कभी भी ऐडसेंस अप्रुव नही देगा।
- इन सभी नियमों का ध्यान रखने के बाद आपको पहली बार में ही एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा।
- अपनी website में यह बदलाव कीजिए (adsence approval) होने से कोई नही रोक सकता।
ऊपर बताए बिंदुओं में से किसी एक भी बिंदु का ऊपर – नीचे होना आपके adsence approval को प्रभावित कर सकता है।
NOTE : IF you feel relax, then read this
अब हम इन सभी मुख्य बिन्दुओं को विस्तार से समझेंगे और जानेंगे की वेबसाइट में हमें किन चीजों का ध्यान रखना है और क्या – क्या बदलाव करना है जिससे हमें पहली बार एप्लाई करने पर ही एडसेंस मिल जाए।
तो चलिए सभी पॉइंट्स को एक – एक करके जानते है।
"Low Value Content Error" और "Adsence Approval" के लिए (16 +Tricks)
Adsence approval best tips & tricks in hindi
1) Best Web hosting plan setup
वेब होस्टिंग का मतलब :- वेब होस्टिंग का सीधा सा मतलब यह है की इंटरनेट सर्वर पर आपको एक जगह प्रदान करने जिसमें आप अपने बिजनेस संबंधी,ब्लॉग संबंधी,न्यूज ब्लॉग संबंधी सामग्री आदि के आप इंटरनेट पर digitally रख सके।
वेब होस्टिंग प्रदाता के उदाहरण :- कुछ कंपनियां है जो होस्टिंग सर्विस प्रदान करती हुई जैसे –
- Hostinger
- Go daddy
- Dream host
- A2 hosting etc…
2) Domain name Setup
वेबसाइट बनाने के लिए हमने होस्टिंग यानी जगह तो खरीद ली लेकिन अब उसे Custom name देने के लिए डोमेन की आवश्यकता होगी।
जिससे इंटरनेट पर हमारे बिजनेस या ब्रांड की पहचान हो सके।
- इसके लिए आपको हमेशा अपने डेस्टिनेशन के अनुसार ही अपना डोमेन नेम चुनना चाहिए जो यूनिक हो और दिखने में थोड़ा प्रभावशाली हो।
डोमेन नेम ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए और साथ ही कॉपीराइट फ्री होना जरूरी है यानी वह किसी कंपनी का ट्रेडमार्क या ब्रांड नेम नही हो।
3) Website setup
होस्टिंग और डोमेन नेम लेने के बाद अब बारी आती है वेबसाइट सेटअप करने की जिसे आप wordpress पर सेट कर सकते है या उसके अलावा अन्य Website builder platforms जैसे :-Wix, IONOS, Squarespace, Shopify, Weebly, GoDaddy आदि जो भी आपकी उचित लगे।
4) SSL certificate setup
यह सर्टिफिकेट (https) आपकी वेबसाइट के सिक्योर बनाता है इसलिए SSL का आपकी वेबसाइट पर इंस्टॉल होना बहुत आवश्यक है इसके बिना आपको एडसेंस अनुमोदित नहीं करता।
5) Must use Google adsence friendly theme
इसके बाद आपको थीम चुनते वक्त खास ध्यान रखना है जैसे :-
- किसी भी वेबसाइट बिल्डर पर आपको अनेक प्रकार की थीम मिल जायेगी जिनमें कुछ फ्री वर्जन होती है और कुछ Pro version.
- आप अपने अनुसार इन्हें install कर सकते हो।
- लेकिन याद रहे की उस theme में full customisation features होने चाहिए जो बिलकुल user friendly हो।
- Theme के coding में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
6) Google search console setup
अगला कार्य आपकी साइट पर गूगल द्वारा निगरानी रखने का गुगल सर्च कंसोल करता है जिसका पूरा सेटअप करना आवश्यक होता है।
- Google search console पर किसी भी जीमेल आईडी से आपको अपना अकाउंट बनाना है।
- यहां Domain ownership verification process पूरी करना है।
- आपको वेबसाईट के लिए Domain property setup करना है।
- साथ ही Google search console पर आपको कुछ अन्य Trackers का सेटअप भी करना आवश्यक है जैसे :
- Google anylatics का एकाउंट बनाना होगा जो आपकी वेबसाईट की प्रत्येक गतिविधियों को ट्रैक करने का कार्य करता है।
- Google Tag manager का सेटअप करना होगा।
- HTML File upload करनी होगी।
7) Must use Important pages on website
अगला जो कदम है वो आपकी वेबसाइट को एडसेंस अप्रूव करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जिसमे आपको निम्न पेज बनाने है :-
- About us – वेबसाइट और स्वयं के बारे में बताना है
- Privacy policy – जो भी सामग्री आप आप इंटरनेट पर अपलोड करने जा रहे है उसके लिए Access करने वाले व्यक्ति के प्रति privacy policy page अनिवार्य है।
- Contact us – यदि कोई आपसे बात करना चाहे तो उसके लिए आपको कॉन्टैक्ट संबंधी details देनी पड़ेगी।
- Disclaimer page – संपूर्ण वेबसाइट का सार समापन इस पेज के अंतर्गत आना चाहिए जिसमें आपने सभी नियम कानून वायदे समिल्लित किए हो।
- Terms & Conditions page – सामग्री का उपयोग करने वाले व्यक्ति के प्रति कुछ शर्तो और वादों को लेकर आपको अपनी वेबसाइट में यह पेज बनाना आवश्यक है।
8) Include important categories in website
आप के कंटेंट के छाठने का सबसे अच्छा माध्यम कैटेगरी बनाना होता है जिससे उपयोगकर्ता को पढ़ने में आसानी हो और शीघ्र ही समझ में आ जाए जिससे की आपकी website का Bounce rate कम होगा और आपको adsence appproval मिलने का चांस बढ़ जायेगा।
- Main Category – यह मुख्य कैटेगरी होती है
- Sub Category – यह main Category के अंतर्गत बनाई जाने वाली सूची है।
इस प्रकार आपको सभी प्रकार की सूचियों में विच्छेद करना आवश्यक है।
9) Must need to install Necessary plugins
आपकी वेबसाइट की performance और quality बढ़ाने के लिए कुछ Plugins आपकी साइट में इंस्टॉल होने चाहिए जैसे की :-
Lite speed cache – यह आपकी साइट के लिए cache memory व Speed optimisation का कार्य करता है जो आपकी वेबसाइट को रिफ्रेश रखता है।
Site kit – यह वैबसाइट के लिए आवश्यक सभी तरह के Trackers को एक ही जगह से ऑपरेट करने के लिए काम में लिया जाता है।
Classic editor or Block editor – इस plugin का उपयोग पोस्ट या पेज को बनाने में किया जाता है।
Rank Math – यह सबसे जरूरी plugins में से एक है क्योंकि यह आपकी पोस्ट,पेज, इमेजेस आदि के SEO करने का कार्य करता है।
10) Best Theme Appearance and customisation
ऐडसेंस अनुमोदन में अधिकतर योगदान Theme designing का भी रहता है जैसे आपको कुछ – कुछ सावधानी बरतनी होगी जैसे :-
- सबसे पहले आपको Menus create करने है
- Page menu – सभी पेजों सहित
- Location of page menu – इसको आपको वेबसाईट के Header or Footer दोनों जगह लगाना है।
- Category menu – सभी कैटेगरी सहित
- Location of category menu – इस मेन्यू को आपको Header में और Widgets section में लगाना आवश्यक है।
- अब आपको Widgets Section बनाना है जिसमें कुछ जरूरी Headings होने चाहिए।
जैसे :-
- Search bar
- Recent post
- Comment section
- Author box
- Random posts
11) Must use Typography setting in website
Typography के अंतर्गत colour,font family,font size जैसी कही चीजे आती है इनको आप अपनी समझदारी और आवश्यकता के अनुसार उपयोग में ले सकते हो।
याद रहें Header bar or footer bar का colour समान रहना चाहिए जिससे की सभी हेडिंग आसानी से दृश्य हो सके।
12) Must Use Social sharing icons
Post or pages के अंतर्गत Social sharing का ऑप्शन Printrest,reddit,facebook,whatsapp आदि मौजूद होना आवश्यक है इसके बिना आपको एडसेंस बिलकुल भी अप्रूवल नही देगा।
इसके साथ ही आप सोशल शेयरिंग में कुछ अन्य links भी डाल सकते हो जैसे :-
- Whatsapp channel link
- Whatsapp Group link
- Telegram link
13) Write Unique and polagrism free article
अब बारी आती है पोस्ट लिखने की जो जिसके लिए आप Adsence approval लेना चाहते हो, तो इसमें आपको आर्टिकल लिखते समय कुछ बातों का गहन ध्यान रखना होगा जैसे की :-
- पोस्ट 1500 से 2000 words की होना चाहिए।
- Copy paste आर्टिकल वर्जित है।
- Polagrism free आर्टिकल होना जरूरी है।
- Fully Defined or informative आर्टिकल होना चाहिए।
- Unique & real information के साथ आर्टिकल की रचना करे।
14) Use Low competition Keyword
आपको आर्टिकल उस बिंदु या टॉपिक पर लिखना है जिसकी Keyword difficulty (0-14) तक हो वरना जब आप एडसेंस के लिए अप्लाई करेंगे तो Low Valuale Content का error आना बिलकुल तय है।
इसका कारण है की जिस विषय पर आप ब्लॉग लिखने जा रहे है वह इंटरनेट पर पहले से ही अत्यधिक मात्रा में मौजूद ही जिसके चलते google आपके कंटेंट को Low value content मानने लगता है और Adsence reject हो जाता है।
इसके polagrism से बचने के लिए आप Google par Polagrism checker Tool का उपयोग कर सकते है जैसे –
- DUPLICHECKER
- SMALLSEOCHECKER
15) Use only copyright free images
आपको पोस्ट लिखते समय उसमे किसी भी प्रकार का copyright material यूज नहीं करना है वरना आपको एडसेंस का अप्रूवल दूर – दूर तक नही मिलेगा।
इसके लिए आप Creative Common Licence वाली इमेजेस का उपयोग कर सकते है जो गूगल पर आसानी से मिल जाती है।
16) Must use Internal and external links in post or pages
वेबसाइट में आपको internal linking or external linking करना बहुत आवश्यक है क्योंकि google इसे user friendly मानता है यदि यह आपके पोस्ट व पेजेस में उपलब्ध नही होगी तो वह आपकी साइट को ऐडसेंस उपयोग की अनुमति बिलकुल नही देगा।
अत: आप इन सभी टिप्स और तरीकों का पालन करते हुए किसी भी वैबसाइट में बेझिजक Adsence approval ले सकते हो।
यदि आपने वैबसाइट बनाते समय कुछ बातों को नजरंदाज किया है जो भी हमने ऊपर बताई है तो आपको ऐडसेंस अनुमोदन लेने में बाधा आना स्वाभाविक है।
Conclusion :
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Hosting सहित website setup से लेकर Google adsence approval लेने तक का पूरा समाधान बताया है जिसमें आपको कैसे और क्या बदलाव आपकी। वेबसाइट में करने जरूरी है जिससे Adsence approval मिल सके उसपर काफी विस्तृत चर्चा की है।
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा और मददगार साबित हुआ होगा। यदि ऐसा है तो ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
धन्यवाद!
Post a Comment