Whatsapp से (40-50 हजार/महीना) कमाने के जबरदस्त "11 तरीके " जानिए ?
अक्सर सभी लोगों का whatsapp से संबंधित एक सवाल रहता है क्या हम व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है? इसका सीधा सा जवाब है "हां" बिलकुल कमा सकते हो।
आज के इस आर्टिकल में हम यही जाने वाले है (Whatsapp se paise kamane ke tarike?)
सोशल मीडिया के इस आधुनिक युग में प्रत्येक व्यक्ति पैसे कमाना चाहता है लेकिन वह अपनी कम नॉलेज और जानकारी के अभाव में इससे वंचित रह जाता है।
आज हम आपको बताएंगे की आप Whatsapp से रोजाना मात्र कुछ घंटे निकालकर 30 से 40 हजार महीना कमा सकते हो।
पैसे कमाने की विधि जानने से पहले आपको कुछ बातें जानना बहुत आवश्यक है जो की हमने नीचे बहुत ही आसान भाषा में समझा रखी है।
चलिए जानते है Whatsapp के बारे में कुछ रोचक जानकारी।
Whatsapp क्या है?
यह एक मोबाइल का एप्लीकेशन है जिसमे लोग दैनिक जीवन से संबंधित/रोजमर्रा की चीज़े या अन्य सूचनाएं आपस में Share करते है।
रोजाना इस्तेमाल करने वाली एप्लीकेशन होने के बाद भी लोगों को शायद यह पता नही होगा की इससे आप रोजाना 2 घंटे देकर पैसे भी कमा सकते हो और वो भी बिना किसी ज्यादा अनुभव या नॉलेज के, बशर्ते कुछ बातें/Tricks हम आपको जैसे - जैसे बताए वैसे - वैसे आपको फॉलो करना है।
Small Queries related to WhatsApp
1. Whatsapp के कुल उपयोगकर्ता लोग या डाउनलोड कितने है?
- 2024 तक लगभग 500 करोड़ लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है।
2. क्या whatsapp का उपयोग करने के लिए कोई Charge/fees लगती है?
- नहीं,यह बिल्कुल मुफ्त है।
3. लोगों द्वारा Whatsapp की Ratings कितनी है?
- whatsapp की रैटिंग 5 में से 4.है
4. Whatsapp की शुरआत कब और किसने की थी ?
5. व्हाट्सएप की शुरआत कब हुई?
- 2009 में
6. Whatsapp की शुरआत किसने की थी?
- ब्रायन एक्टन / जन कौम और ब्रायन अक्टन द्वारा (सभी अमेरिकी इंजीनियर)
7. व्हाट्सएप प्रणाली को शुरआत करने का मुख्य उद्देश्य क्या था?
- Messaging सेवा क्षेत्र को सुधारने के लिए।
8. Whatsapp कब और कितनी तारीख को लॉन्च हुआ था?
- 24 फरवरी 2009 को California अमेरिका में।
9. Whatsapp के प्रतिदिन सक्रिय उपयोगकर्ता कितने प्रतिशत है?
- कुल उपयोगकर्ता लोगों में से लगभग 53% लोग व्हाट्सएप को दिन में कम से कम एक बार जरूर देखते है।
Note : Whatsapp को 2014 में facebook ने खरीदा था - 19 बिलियन डॉलर में। अब यह फेसबुक के अधिकृत है।
व्हाट्सएप का उपयोग क्या है?
हम आपको बता दे की यह प्लेटफॉर्म मैसेजिंग/Messaging भेजने और प्राप्त करने हेतु बनाया गया है। इसमें कुछ निम्न कार्य शमिल है जैसे -
- Text message कर सकते है
- Voice call करने में सक्षम
- Documents/Pdf files भेजने के लिए उपयोगी
- Live Chat कर सकते है
- Group video कॉल कर सकते हैं
- Whatsapp Group बना सकते है
- Whatsapp Channel बना सकते है
Whatsapp से (40-50 हजार/महीना) कमाने के जबरदस्त तरीके
Whatsapp से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके?
जैसा की हमने ऊपर के आर्टिकल में व्हाट्सएप से संबंधित चर्चा की है,लेकिन यह सब तो व्हाट्सएप के फीचर्स है हम तो बात करेंगे whatsapp से पैसे कमाने के बारे में जो की इन सभी features का इस्तेमाल करने से ही संभव होने वाला है।
तो चलिए जानते है वो कौन - कौन से तरीके है जिनसे आप whatsapp से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
1) Commission from Apps Referrals द्वारा whatsapp से पैसे कमाने के तरीके?
अक्सर देखा जाए तो व्हाट्सएप पर Apps को Referrals करके पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इसमें कमाई कुछ इस तरह होती है की जब भी हम किसी कमीशन प्रदान करने वाले ऐप्स को लोगों में Share करते है और लोग हमारे Referral link के जरिए Apps Download करते है, तो Company हमे कुछ शुल्क इनाम के तौर पर देती है।
जिससे हमारी कमाई होती है।
यदि हमारे पास अधिक लोगों का संग्रह है तो हम इससे भारी मात्रा में Commission कमा सकते है।
2) Videos Thumbnail & Poster बनाकर व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए ?
यह भी पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है। यदि आपको थोड़ा - बहुत Animation की नॉलेज है तो आप किसी भी टॉपिक पर बहुत ही रोमांचक Thumbnail Design कर सकते हो और उन्हें whatsapp group में जुड़े Creators के बीच शेयर करके पैसे चार्ज कर सकते हो।
ग्रुप में जुड़े लोग अपने वीडियो या अन्य डिजिटल सामाग्री के लिए आपसे Thumbanil या Poster बनवाने के लिए आपसे contact करेंगे और आप अच्छा खासा कमा पाओगे।
3) Digital Promotion करके Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके?
डिजिटल दुनिया में भारी मात्रा में पैसे बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें आप किसी अन्य Creators को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े लोगों के मध्य Promote करोगे और इसके लिए आप उनसे प्रमोशन चार्ज ले सकते हो।
बहुत से शुरआती Social Media Creators है जो अपने चैनल या website पर Traffic बढ़ाना चाहते है इसलिए आप उनके लिए काम कर सकते हो और पैसे बना सकते हो।
4) Upcoming Products Sponsered के जरिए Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
जब कोई New Company या Small Manufacturing Companies अपना Product/Service मार्केट में लॉन्च करते है तो उनको ग्राहकों की आवश्यकता होती है जो की किसी नवनिर्मित कम्पनी के लिए बहुत भारी काम होता है, इसके लिए वो किसी Whatsapp Group, Telegram Group वाले मालिक से संपर्क करते है ताकि अपनी सेवाओं को लोगों की नजरो तक पहुंचा सके।
इसके लिए Social Media Groups के मालिक कंपनी से sponsorship Charge लेते है और उनकी सर्विस पर Traffic बढ़ाने का काम करते है जिसने उनको बहुत ही अच्छी कमाई होती है।
5) Best Books Review Guide करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?
यदि आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप में भारी मात्रा में लोग जुड़े हुए है तो आपके लिए Books Review का काम काफी आसान होने वाला है।
इसमें आपको करना यह है की लोगों को प्रत्येक क्षेत्र में अच्छी से अच्छी किताबों का सुझाव देना है और यह काम आप Video call या Text/voice Message आदि के जरिए बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
किताबें पढ़ने में रुचि रखने वाले लोगों को Online Books Suggest कर सकते हो और फीस वसूल कर सकते हो।
6) PPD NETWORK WEBSITE के जरिए Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके क्या है?
PPD की फूल फॉर्म Pay per download होती है। इसका सीधा सा मतलब यह है की गूगल पर बहुत सी PPD websites है जिनपर आप किसी सामाग्री को अपलोड करते हो जैसे ( इमेज,वीडियो,पीडीएफ,सॉफ्टवेयर) आदि। यदि कोई भी व्यक्ति इनको Download करता है तो आपको प्रत्येक डाउनलोड पर यह PPD websites पैसे भूगतान करेगी।
Some PPD websites names below :
- LinkBucksMedia
- FileBucks
- Daily Uploads
- FileIce.net
- Uploads.to
आप इनकी Download संख्या को बढ़ाकर अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते हो। यह तभी संभव होगा जब आपके पास अच्छे - खासे लोगों का Whatsapp Group होगा जिसमें आप PPD Network Websites की Links कॉपी करके ग्रुप में शेयर कर सकोगे।
जैसे ही कोई बंदा डाउनलोड करेगा आपको पैसे की कमाई होगी।
7) Affiliate marketing Commission द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमाने का तरीका क्या है?
लोगों से जल्दी और निरंतर पैसे कमाने के तरीकों में से Affiliate Marketing सबसे जबरदस्त साबित होती है, क्योंकी आज के दौर में बहुत से Dropshipping Facility वाली बड़ी - बड़ी E-Commerce Companies है जो Products को Affiliate करने का कमीशन देती है।
जैसे -
- Flipkart
- Snapdeal
- Amazon
- ClickBank
- Payoom.com आदि।
चलिए अब इसके द्वारा कमाई करने के विधि जानते है।
सबसे पहले इसमें आपको Affiliate Associate Program ज्वॉइन करना है और अपनी सम्पूर्ण डिटेल के साथ पंजीकरण करना है।
यह सब प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको किसी भी Product की link को सही तरीके से Copy करके अपने whatsapp Groups में शेयर करना है।
यदि आपकी लिंक से कोई व्यक्ति उस product को खरीदता है तो आपको Affiliate Commission प्राप्त होगा।
जैसे - जैसे Clicks बढ़ेंगे आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जायेगी।
8) Online Task Complete करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
इसमें यदि आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप है तो आप लोगों के कार्य कर सकते हो जो Digitally करना संभव हो।
जैसे Website Designing करने का कार्य करना।
किसी Creator का Social Account Handle करने का कार्य करना।
किसी Blogger के लिए Content Writing का काम करना।
किसी Youtuber के लिए Video Script लिखना।
किसी Digital Creator के लिए Content Research का कार्य करना।
इस प्रकार और भी कई तरीके शामिल है बस आपके सर्विस प्रदान करनी है और पैसे कमाने का जरिया बनाना है।
जैसे - जैसे आपके Task की मात्रा बढ़े आप इनको हैंडल करने के लिए स्वयं की Team भी बना सकते हो जो आपके लिए अब Passive income का कार्य करेगी।
9) Second Hand Products बेचकर Whatsapp से पैसा कमाने का तरीका?
किसी कारणवश, अक्सर जो लोग नया समान या प्रॉडक्ट नही खरीद पाते वे Second hand Product खरीदने की तलाश में रहते है।
यदि आपके पास ऐसी कोई Store है जिसमे केवल पुराने प्रोडक्ट्स Sell किए जाते हो तो आप रोजाना अपनी दुकान के पुराने समानों की फोटो, वीडियो Group में डाल सकते हो जिससे की लोग अपने हिसाब से मनचाही पुरानी वस्तुएं आपसे खरीद सके और आप पैसे बना सके।
इसमें आपको Whatsapp Group द्वारा काफी मदद मिलेगी।
10) Social Accounts Sell करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
यह भी पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है।
यदि आपके पास बहुत से High Engagment वाले Social Media Account है तो आप उन्हें इंटरेस्टेड लोगों को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो।
सोशल अकाउंट्स में शामिल है जैसे -
Instagram account
Facebook account
Youtube Channel
Twitter account
Pinterest account
Blogging Website आदि।
इनमें से आपके पास किसी भी सोशल मीडिया पर अच्छा खासा Traffic पड़ा है तो आपके पैसों की बारिश हो सकती है।
क्योंकि लोग इन्हें खरीदना चाहेंगे और आप अपनी इच्छा अनुसार पैसे बना पाओगे।
11) Groups Sell करके Whatsapp से पैसे बनाने के तरीके क्या है?
आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में जिस भी व्यक्ती के पास लोगों का समूह है चाहे वो Physically हो या Digitally तो वह काफ़ी पैसे बना सकता है।
आपके पास भी यदि ऐसे Whatsapp groups है जिनमें अच्छी मात्रा में लोग जुड़ रखे है तो आप इन्हे किसी को भी बेच सकते हो और पैसे ले सकते हो। आपके अपने किसी भी Group में सभी ग्रुपों की link शेयर कर सकते और Selling price भी साथ में लिखकर लोगों तक पहुंचा सकते हो ताकि लोग उन्हें देखें और खरीद सके।
यह Whatsapp Groups विभिन्न श्रेणी में हो सकते है।
इस प्रकार ऊपर बताये तरीकों से आप whatsapp से खूब आसानी से पैसे कमा सकते है बस आपके पास लोगों का एक सम्मिलित ग्रुप होना चाहिए।
Conclusion : सारांश
आज के इस ब्लॉग पोस्ट Whatsapp se paise kamane ke tarike? में हमने आप सभी लोगों को 11 तरीके बताए है जिन्हें अपनाकर आप कुछ घंटे रोजाना निकालकर अच्छे खासे पैसे कमा सकोगे।
यदि फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमसे कॉमेंट के ज़रिए वार्तालाप कर सकते हो।
हम आपके सवाल का संभवत जवाब देंगे।
हम आपसे उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आए यदि ऐसा होता है तो आप इसे
अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे जिससे उन्हें भी पैसे कमाने के तरीके मालूम हो सके।
Money making tips के लिए हमारे अन्य लेखों को भी जरूर पढ़े।
Post a Comment